प्रतिनिधि,बनमनखी(पूर्णियां):-फेयर प्राईस डीलर्स एसोशिएशन का प्रांतीय अधिवेशन बिहार के बनमनखी में होने जा रहा है.कार्यक्रम की तैयरी को लेकर जिला अध्यक्ष शमशाद आलम,जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह के अलावा बनमनखी सहित सभी प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता जोड़ सोर से जुटे हुए हैं.अधिवेशन का मुख्य आयोजक फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के बनमनखी अनुमंडल सचिव सह जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह को बनाया गया है.
जानकारी देते हुए श्री सिंह ने कहा कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह के आहवाहन पर पहली बार आगामी 26 फरवरी को दिन के 11 बजे से सिकलीगढ़ किला स्थित भक्त प्रह्लाद मंदिर के प्रांगण में प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है.जिसकी सभी तैयरी जोड़ों से चल रहा है.उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन जहां राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकारनाथ झा करेंगे वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी व प्रदेश महामंत्री बरूण कुमार सिंह शिरकत करेंगे.
इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सभी प्रदेश पदाधिकारी,सभी प्रदेश कार्य समिति सदस्य होंगे.इधर कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,संगठन मंत्री रंजना भारती,महामंत्री हरीलाल राम,मुन्ना कुमार यादव,हनुमान पौद्दार आदि मुस्तेद हैं.