पूर्व जिला पार्षद दिलीप रजक के निधन पर मंत्री ने जताया गहरी संवेदना
(बनमनखी,एसबीएनएन),बनमनखी:जीयनगज निवासी पूर्व जिला पार्षद दिलीप रजक जी के निधन का खबर सुनकर स्थानीय विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि,दिलीप कुमार के घर पर जाकर मातम पुरसी किया.मंत्री श्री ऋषि ने मातम पूसी करने गए उनके गांव में उपस्थित लोगों को कहा कि दिलीप रजक जी काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे और छोटी से लेकर बड़ी समस्या तक से लगातार मुझे अवगत कराते रहते थे. वह मेरे साथ विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे.उनके निधन से समाज के सभी प्रमुख व्यक्ति एवं ग्रामीण सहित उनको चाहने वाले काफी मर्मआहत है. मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि ईश्वर मृत आत्मा को शांति प्रदान करें.उन्होंने बताया कि दिवंगत रजक अपने पीछे 2 पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर गए हैं.मंत्री श्री ऋषि ने उन्हें भी ढाढस बढ़ाया.इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष में मंटू दास,महामंत्री अखिलेश सिंह, गौरव चौधरी, कंचन सिंह, अमितेश सिंह, पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, वेदा आनंद यादव,राकेश कुमार, कैलाश कुमार महलदार,शिव शंकर कुमार,दीपक कुमार मालदार, लड्डू कुमार मालदार आदि मुख्य रूप से उपस्थ