*पूर्णिया SP स्वीटी सहरावत का धमदाहा थाना निरीक्षण, आर्म्स एक्ट मामलों में त्वरित कार्रवाई का आदेश*

धमदाहा,पूर्णिया। जिले की एसपी स्वीटी सहरावत ने शनिवार को धमदाहा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का जायजा लिया और रिकॉर्ड, लंबित केसों तथा थाना प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के बाद एसपी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अपराधियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एसपी ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, आम जनता से जुड़े मामलों में तत्परता से सुनवाई करने और निष्पक्ष कार्रवाई करने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रागार, मालखाना और महिला हेल्प डेस्क का भी जायजा लिया।