बनमनखी(बिहार):-पूर्णिया कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉ राजीव नंदन यादव नही रहे.उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है.बताया गया कि बनमनखी निवसी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय हरि किशोर यादव के पुत्र अर्थशास्त्री डॉ राजीव नंदन यादव की पहचान शिक्षा के साथ साथ अच्छे राजनीतिज्ञ के रूप में थी.जिसके कारण उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था.हालांकि उक्त चुनाव में हार वे हार जरूर गए.
लेकिन उनके द्वारा लाया गया मत उनके कद को अलग पहचान दिया था.बताया गया कि दिवंगत डा यादव बिहार के कई कॉलेज में बतौर प्रोफेसर का पद निर्वाह करते हुए मधेपुरा के टीपी कॉलेज एवं पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के प्रिंसिपल रहते हुए ख्याति प्राप्त किया.बताया गया कि वे बीमार थे उनका इलाज पटना में चल रहा था.इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.निधन की खबर मिलते हीं बनमनखी सहित पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गया.स्थानीय लोगों ने कहा कि डा यादव के निधन से बनमनखी को काफी क्षति हुई है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में होना असंभव है.
इधर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि,समाजसेवी विजय साह, अनिल चौधरी,राजेन्द्र प्रसाद साह,कांग्रेस नेता उदय झा बाबा,कांग्रेस के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव,संतोह सिंह,नीरज कुमार निराला,संजीव कुमार यादव,श्याम सिंह,मो सत्तार, शिव शंकर यादव,वीरनारायण गुप्ता आदि का नाम शामिल थे.