*बिहार के पूर्णिया में अवैध हथियार का जखीरा बरामद, एसटीएफ ने किया मिनीगण फैक्ट्री का भंडाफोड़*

कारतूस बेचने के दौरान मुंगेर एसटीएफ टीम ने जिस युवक को दबोचा था उसी के निशानदेही पर हुई यह बड़ी कार्यवाही.

बिहार के पूर्णिया में अवैध हथियार का जखीरा बरामद, एसटीएफ ने किया मिनीगण फैक्ट्री का भंडाफोड़.

पूर्णिया(बिहार):-बिहार के पूर्णियां जिला में एक मिनी गण फैक्ट्री का एसटीएफ मुंगेर व पटना टीम के द्वारा भंडाफोड़ किया गया है.बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह मुंगेर एवं पटना से पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना पहुची टीम ने गस्ती पुलिस टीम को लेकर अचानक महराजगंज 1 पंचायत के चकमका बाजार पहुची जहां पूर्व सरपंच मिथलेश कुमार यादव के घर पर अचानक धावा बोल दिया.इस दौरान एसटीएफ टीम ने भाड़ी संख्या में अर्ध एवं पूर्ण निर्मित हथियार का जखीरा सहित हथियार बनाने वाला अत्यआधुनिक मशीन को बरामद कर लिया.चकमका बाजार में में हुई इस छापामारी की जानकारी किसी को कानो कान खबर नही लगी.

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व मुंगेर में एक युवक को कारतूस बेचते हुए एसटीएफ की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था.उसके निशानदेही पर पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध गण फैक्ट्री का खुलासा हुआ.भनक लगते हीं मुंगेर एसटीएफ टीम ने पटना एसटीएफ टीम के सहयोग से घटना स्थल की पहले रैकी किया और आज अहले सुबह ताबड़तोड़ छापामारी शुरू कर दिया.यह छापेमारी इतना गुप्त था कि इसकी जानकारी न तो स्थानीय थाना अध्यक्ष जानकीनगर को थी और न हीं एसडीपीओ बनमनखी को.

 

 

 

इधर छापामारी के बरामद अवैध हथियार व मशीन को ट्रक्टर में लोड किया जा रहा है.मिनी गन फैक्ट्री में हुई छापामारी से इलाके में दहशत का माहौल साफ दिख रहा है.गण फैक्ट्री संचालक पूर्व सरपंच मिथलेश यादव के पुत्र जीतू यादव को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया है.बताया जा रहा इस छापेमारी की सूचना पुलिस अधीक्षक पूर्णिया आमिर जावेद ने एसडीपीओ बनमनखी सहित थाना अध्यक्ष जानकीनगर को दिया.

 

 

 

इसके बाद एसडीपीओ बनमनखी सहित अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे.इधर पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने इस छापेमारी की पुष्टि किया है.