पूर्णिया:प्रखंड कार्यालय से प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया घड़ा,ईवीएम में आ गया कुल्हाड़ी.शिकायत के बाद भी जब नही हुई कार्यवाही,तो पीड़ित ने डीएम से लगायी गुहार..
मामला बनमनखी प्रखंड के महादेपुर पंचायत वार्ड नंबर- 10,बूथ नम्बर 325 का है.
PURNEA:-प्रखंड के महादेवपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 10 के वार्ड सदस्य प्रत्याशी पीर मोहम्मद ने अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी,प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी, जिला पदाधिकारी पूर्णिया को लिखित आवेदन ई-मेल पर भेजकर कार्यवाही की गुहार लगाया है.अधिकारियों को भेजे गए आवेदन में उन्होंने कहा कि वह महादेवपुर पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 से वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया था.नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद प्रखंड कार्यालय द्वारा मुझे प्रतीक चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया.बताया गया कि क्रम संख्या-3 पर मेरा नाम के आगे घड़ा छाप आवंटित किया गया है.
पीड़ित वार्ड सदस्य प्रत्यासी पीर मोहम्मद ने कहा कि आवंटित प्रतीक चिन्ह के आधार पर मैं अपने वार्ड में प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क अभियान चुनाव तिथि के एक दिन पूर्व 28 सितंबर तक किया.इसके बाद 29 सितंबर को जब हम अहले सुबह अपने बूथ संख्या 325 पर मतदान करने पहुचे तो ईवीएम पर मेरा क्रम संख्या तीन के जगह पांच कर दिया गया और चुनाव चिन्ह घड़ा के जगह कुल्हाड़ी दर्ज पाया.जिसकी फ़ौरन सूचना पीठासीन पदाधिकारी सहित बीडीओ को दिया.जिसपर बीडीओ बनमनखी द्वारा आश्वासन दिया कि मतदान होने के पश्चात इस त्रुटि की सुधार कर परिणाम घोषित किया जाएगा.
लेकिन वोटिंग के दौरान अचानक उम्मीदवार के क्रम संख्या और प्रतीक चिन्ह के फेरबदल होने से मतदाओं में भरम की स्थिति पैदा हो गयी जिसके चलते बूथ नम्बर 325 पर निष्पक्ष चुनाव नही हो सका.उन्होंने जिला पदाधिकारी से मामले में उचित न्याय के साथ कार्यवाही की गुहार लागया है.इस मामले में बीडीओ से पक्ष लेने की कोशिश की गई खबर प्रेषण तक बीडीओ बनमनखी से बात नही हो सकी.