*पूर्णियां जिला के बनमनखी मवैसी हाट के मालिक कुमार उदय सिंह की हृदयगति रूकने से मौत,पूरे इलाके में शोक की लहर.*

*पूर्णियां जिला के बनमनखी मवैसी हाट के मालिक कुमार उदय सिंह की हृदयगति रूकने से मौत,पूरे इलाके में शोक की लहर.*

 

 

बनमनखी(पूर्णियां):-कोसी- सीमांचल के प्रशिद्ध बनमनखी मवैसी हाट के मालिक कुमार सुख सिंह के द्वितीय पुत्र पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार उदय सिंह की हृदयगति रुकने से निधन हो गया.उनका दाहसंस्कार पटना के गाय घाट में किया गया.इधर उनके निधन की खबर मिलते हीं पूर्णियां जिला सहित बनमनखी में शोक की लहर है.शोक व्यक्त करने वालों में मवैसी हाट प्रबंधक मो तजमुल, गुड्डू सिंह,मनोज यादव,बबलू यादव,पूर्व पार्षद ठाकुर रंजीत सिंह,अधिवक्ता संघ के महासचिव राकेश सिंह आदि का नाम शामिल है.