पूर्णियां के बाद अब बनमनखी में भी खुला बुलेट का शो रूम,लोगों में खुशी की लहर.

पूर्णियां के बाद अब बनमनखी में भी खुला बुलेट का शो रूम,लोगों में खुशी की लहर.

चंदन पंडित


पूर्णियां के बाद अब बनमनखी में भी खुला बुलेट का शो रूम,लोगों में खुशी की लहर.

सम्पूर्ण भारत,बनमनखी(पुर्णिया):गुरुवार को बनमनखी की धरती पर मां कामख्या मोटर्स रॉयल ईनफील्ड शो रूम का भव्य शुभारंभ गया.इस मौके पर शो रूम का उद्घाटन मां कामख्या मोटर्स के प्रोपराइटर पंकज सिंह, गौतम सिंह एवं चंदन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.मौके पर पंकज सिंह ने बताया कि मां कामख्या मोटर्स के द्वारा रॉयल एनफील्ड बाइक्स की शो रूम पुर्णिया में है.जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी होती थी.

ग्राहकों की इन्हीं समस्या को देखने के बाद हमलोग इसे अनुमंडल स्तर पर विस्तार कर रहे हैं.ताकि रॉयल एनफील्ड को पसंद करने वाले लोगों तक इसकी पहुंच सुलभ रूप से हो सके.

श्री सिंह ने बताया कि इस शो रूम में रॉयल एनफील्ड के हर मॉडल की बाइक उपलब्ध है. सेल के साथ सर्विस की सुविधा रखी गयी है. साथ ही फाइनेंस के साथ ग्राहकों को ऑन रॉड सपोर्ट के साथ साथ होम सर्विस की सुविधा भी मिलेगी.उन्होंने बताया कि शो रूम में आने वाले ग्राहकों के हर सुविधा का ध्यान हमलोगों के द्वारा रखा गया है.

हमारी सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि ग्राहकों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो. इस मौके पर लालमोहन सिंह, अजय सिंह,रिंटू सिंह,दालचंद बैद्य,गोपाल सिंह,मो तजमुल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गण्यमान लोग मौजूद थे.