बनमनखी(पूर्णियां):-जानकीनगर थाना क्षेत्र के महराजगंज -1 पंचायत के रजवाडिह गांव में रजनीश पासवान शिक्षक के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूणियां के पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि इस गांव से मेरा खुन का रिश्ता है. जब कोई भी सुख दुख की बात होती है तो पप्पू यादव पहले पहुंचने का काम करता है. पूणियां लोकसभा क्षेत्र मेरा कर्म भूमि एवं जन्म भूमि हैं.पुरे देश में बिहार सबसे पिछड़ा और बेरोजगार राज्य हैं. उसके बाद बनमनखी नगर परिषद के वार्ड नं 9 में जन अधिकार युवा परिषद् के नगर अध्यक्ष भोलू गुप्ता एवं जाप नेता संतोष भगत के आवास पर निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें. इस मौके पर जाप चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला, सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष आर्यन औम शर्मा, प्रदेश महासचिव गोपाल सिंह , जिला महासचिव गौरव आनंद,बनमनखी नगर अध्यक्ष मो जमशेद आलम, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह निशू, छात्र प्रखंड अध्यक्ष दीपक यादव, शांति पासवान, मो मेहताब, रघु यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष पप्पू सरपंच, छात्र नेता आनंद कुमार, दिलशंकर यादव, शंभू कर्ण सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.