पुर्णिया:ऐटम टू मर्डर के मामले में फरार चल रहे तनवीर अंसारी को पुर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल.*
प्रतिनिधि, बनमनखी:-ऐटम टू मर्डर के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को पुर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बनमनखी पुलिस के हवाले कर दिया.जिसे बनमनखी पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया.
इस बाबत जानकारी देते हुए बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसेन ने बताया कि बनमनखी थाना कांड संख्या-250/20 दिनांक 27 सितंबर 2020 धारा-341,323,324,307,379 भादवी के मामले में करीब एक वर्ष से फरार चल रहे घरहरा अंसारी टोला निवासी तनवीर अंसारी को खजांची हाट पुलिस द्वारा डॉन बास्को पब्लिक स्कूल के सामने पक्की सड़क से गिरफ्तार किया गया.जिसे बनमनखी पुलिस द्वारा न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि घरहरा अंसारी टोला के हसन अंसारी को अज्ञात अपराधियों के द्वारा बाजार से घर जाने के क्रम में अचानक जान से मारने की नीयत से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था.घटना के बाद हसन अंसारी के पिता रसूल अंसारी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था.
थाना अध्यक्ष हुसैन ने कहा कि घटना के अनुसंधान के क्रम में तनवीर अंसारी के अलावा कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता पाया गया.जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था.बताया गया कि तनवीर अंसारी के विरुद्ध इसके पूर्व भी बनमनखी थाना में कई संगीन कांड अंकित है.जिसमें हत्या,अपहरण,बलात्कार के अलावा पोस्को एक्ट सामिल है.जिसकी जांच की जा रही है.