*पान समाज की एकता पर जोर, विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित.*

बनमनखी (पूर्णिया)। गुरुवार को नगर परिषद बनमनखी वार्ड संख्या 18 स्थित विषहरी मंदिर प्रांगण में अखिल भारतीय पान महासंघ के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल आनंद ने की। बैठक में नगर परिषद बनमनखी अध्यक्ष शंभु शर्मा के साथ-साथ शंकर कुमार शर्मा, देवनारायण शर्मा, नंदलाल शर्मा, निर्मल शर्मा, कैलाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, कुन्दन शर्मा, कंचन शर्मा एवं बड़ी संख्या में पान समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

बैठक में समाज की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए वक्ताओं ने कहा कि पान समाज हमेशा संगठन और पार्टी के फैसले के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि संगठन की मजबूती ही समाज की ताकत है। इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई और पान समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर विचार रखा गया।