प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):-पूर्णियां जिला के बनमनखी थाना अंतर्गत धरहरा पंचायत के राधानगर में आग लगने मक्का फसल सहित ट्रेक्टर जलकर राख हो गया.घटना दोपहर बाद की बताई जा रही है.घटना के संबंध में पीड़ित किसान मनोज यादव ने बताया कि मेरे चार एकड़ खेत मे मक्का की फसल लगा हुआ था जिसे दो दिन पहले हीं काटकर खेत में तैयरी के लिए जमा कर दिया था.इसी बीच आज बगल के किसान उपेंद्र यादव ने अपने खेत मे फसल के अवशेष (पलारी) में आग लगाकर जला रहा था.इसी क्रम में अचानक तेज फछिया हवा बहा और आग भड़क गया.उन्होंने बताया आग की लपटें इतनी तेज थी कि जब तक अग्निशमक विभाग खेत तक पहुचता तब तक चार एकड़ मक्का की फसल सहित खेत मे पड़े ट्रेक्टर आग के चपेट में आया और पूरी तरह जलकर राख हो गया. बताया गया कि इस अग्निकांड में करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान है.वही पालड़ी जलाने वाले किसान उपेंद्र यादव ने बताया कि वे अपने खेत मे अवशेष बचे पालड़ी को जलाने के लिए आग लगाया था.लेकिन अचानक बही तेज पछिया हवा के कारण पड़ोसी किसान के खेत मे आग की लपटें पहुची ओर इस तरह का हादसा हो गया.उन्होंने कहा कि जानबूझकर इस तरह की घटना कारित नही किया गया बल्कि यह प्राकृतिक आपदा है.खबर प्रेषण तक मामले में स्थानीय थाना में पीड़ित किसान द्वारा आवेदन नही दिया गया है.सीओ अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि घटना की फोनिक सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया था.खबर मिलते हीं आग पर काबू के लिए तत्काल दो दमकल भेज दिया गया था.जिसके द्वारा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.लेकिन अब तक पीड़ित किसान के द्वारा लिखित आवेदन नही दिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.