बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के हरिमुढ़ी पंचायत के वार्ड नं 10 में बीते दिनों खाना बनाने के दौरान आग लगने से भीमलाल उरांव, सहदेव उरांव, वासुदेव उरांव, सियाराम उरांव, राजदेव उरांव, सरसो देवी, अरविंद उरांव, राजा उरांव सहित 14 परिवार का लगभग 2 दर्जन घर जलकर राख हो गया था। बीते दिन जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हरिमुढ़ी पहुंचकर पीड़ित परिजनों को बेटी के शादी के लिए 25-28 हजार सहायता दिया था। आज जन अधिकार पार्टी (लो०) के शिष्टमंडल में आलोक कु० अकेला पैक्स अध्यक्ष चांदपुर भंगहा,. शालिग्राम रिषिदेव प्रदेश महासचिव, रमेश पासवान जानकीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष, गोपाल सिंह प्रदेश महासचिव, विजय यादव प्रखंड अध्यक्ष, बनमनखी, पंकज यादव जिला महासचिव, पप्पू यादव जिला महासचिव, जवाहर पासवान, मंटू यादव सहित दर्जनों जाप नेता पहुंचकर पीड़ित परिजनों को साड़ी,लुंगी, धोती वितरण किया। मौके पर बसंत उरांव मुखिया हरिमुढ़ी, मिथुन कुमार,नुनुलाल उरांव, श्याम उरांव, अमित उरांव, राजकिशोर उरांव सहित दर्जनों ग्रामीणों उपस्थित थे।