*पंचमुखी बालाजी महाराज का चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू,प्रथम दिन निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.*

*बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णियां विधायक विजय खेमका एवं सभापति संजना देवी ने कार्यक्रम में लिया बढ़चढ़ हिस्सा.*

*पंचमुखी बालाजी महाराज का चार दिवसीय कार्यक्रम शुरू,प्रथम दिन निकाली गई भव्य शोभा यात्रा.

*बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णियां विधायक विजय खेमका एवं सभापति संजना देवी ने कार्यक्रम में लिया बढ़चढ़ हिस्सा.*

बनमनखी(पूर्णियां):-मंगलवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 से श्री श्री 108 सार्वजनिक पंचमुखी बालाजी का भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा धोकरधारा वार्ड नंबर 22 से निकल गया.कलश यात्रा में मुख्य रूप से बंगाल के डाक भोर,गाड़ी ढोल, नगाड़े मुख्य आकर्षण के केंद्र रहा.कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के द्वारा जगह-जगह पर पुलिस की नियुक्ति की गई थी.

शोभायात्रा में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, पूर्णिया विधायक विजय खेमका, नगर परिषद सभापति संजना देवी आदि आगे आगे चल रही थी. दिल्ली ड्रेसेस के पास शरबत की व्यवस्था मोहम्मद इनायत के द्वारा किया गया जो हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश किया. जगह-जगह ग्रामीणों के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई.

कमेटी के द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारी, ग्राम वासियों, मीडिया कर्मियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई.कमिटि के सदस्यों ने कहा कि सबके सहयोग से यह चार दिवसीय कार्यक्रम चलता रहेगा.इसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक पंचमुखी बालाजी मंदिर के राजेश कुमार, मिथिलेश यादव, गुड्डू यादव, कुंदन यादव,रामनवमी शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष गुड्डू चौधरी, दीपू यादव ,शुभम चौधरी, संदीप चौधरी, ललित चौधरी और बनमनखी के अनेक लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए.