न्यूज अपडेट:-देश राज्यों से आज की बड़ी खबरें.
============================
1 काबुल एयरपोर्ट के बाहर सीरियल बम धमाके, 12 अमेरिकी सैनिकों समेत 72 की मौत, 140 से अधिक घायल, आइएस ने ली जिम्मेदारी.
2 काबुल सीरियल ब्लास्ट: भारत ने की निंदा, कहा- आतंक के खिलाफ एक साथ आने की जरूरत
3 काबुल धमाकों में 12 US सैनिकों की मौत, आतंकियों को बाइडन की ललकार- न भूलेंगे, न माफ करेंगे; चुन-चुनकर मारेंगे.
4 ‘कोरोना संक्रमण से बचाव नहीं है वैक्सीन’, सरकार ने कहा टीकाकरण के बावजूद मास्क पहनना जरूरी, अगले 2 महीने अहम।
5 त्योहारी सीजन से पहले कोरोना ने फिर उठाया फन, केरल में मिले 30,007 नए मरीज, स्वास्थ्य मंत्रालय ने और भी राज्यों को भी दी चेतावनी।
6 सरकार ने जारी की नई ड्रोन पॉलिसी, ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- 2030 तक ड्रोन के क्षेत्र में भारत होगा ग्लोबल हब।
7 रोड पर टैक्सी की तरह चलेंगी एयर टैक्सी, ड्रोन पॉलिसी से होगा संभव: ज्योतिरादित्य सिंधिया
8 पिछले 2-3 हफ्तों में राज्यों से कोविड टीके की कमी की कोई रिपोर्ट नहीं मिली : केंद्र।
9 सरकार की चेतावनी – कोरोना की दूसरी लहर जारी, कोरोना वैक्सीन संक्रमण ना होने की गारंटी नहीं।
10 पूरे देश के 70 प्रतिशत कोरोना केस सिर्फ केरल से, विपक्षी बोले- ‘विजयन सरकार ने लिए मूर्खता भरे फैसले’
11 राज्य कोविड से माता-पिता खोने वाले नाबालिगों की रक्षा करें : न्यायालय।
12 दिल्ली में 16वीं बार एक दिन में कोविड-19 से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, 45 नए मरीज मिले
13 महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,108 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से 159 और मरीजों की मौत हो गई
14 कांग्रेस में रारः अमरिंदर की मीटिंग में नहीं पहुंचे तीन कैबिनेट मंत्री, उधर, छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली दरबार में तलब
15 तीसरी लहर से निपटने के लिए 1200 डॉक्टर भर्ती करेगी महाराष्ट्र सरकार, खरीदी जाएंगी 1000 एंबुलेंस
16 मुंबई के बोर्डिंग स्कूल में कोरोना का विस्फोट, 15 बच्चे संक्रमित, BMC ने सील किया स्कूल
17 अफसर भूलें नहीं, दो साल बाद फिर आएगी मेरी सरकार; पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी चेतावनी, बोले- रिटायर हो गए तब भी फाइल खुलेगी
18 पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला, ममता बनर्जी की कुर्सी बचाने के लिए जल्द उप-चुनाव कराने की मांग
19 England vs India: इंग्लैंड की भारत पर 345 रन की बढ़त, रूट का शतक।
समाप्त.