बनमनखी (पूर्णिया):-बनमनखी नगर परिषद के वार्ड संख्या 7 निवासी उमेश साहनी एवं सुनिता देवी के पुत्र शिवम कुमार ने नीट परीक्षा में 605 अंक के साथ 25852 रैंक हासिल किया है. उनकी सफलता पर पूज्य संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री सह समाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी ,कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव ,अशोक पौदार , विहिप प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ,प्रदीप चौधरी ने उनके आवास पर पहुंचकर अंग वस्त्र एवं संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट की ओर से एक चेक प्रदान कर सम्मानित किया. जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा सहित विभिन्न कार्यो के उद्देश्य से समाज में संदेश देने के लिए विश्व हिंदू परिषद केंद्र द्वारा संचालित संत भूदेव गोसाई महाराज गौ सेवा ट्रस्ट का निर्माण हुआ है. वहीं अशोक कुमार पोद्दार ने भी उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.मौके पर सुधीर कुमार यादव ने कहा कि एक समान परिवार में जन्म लेने के पश्चात अपनी मेहनत एवं लगन से मेडिकल की परीक्षा कंप्लीट किया है. शिवम कुमार इंटर में 91 परसेंट मार्क लाकर अनुमंडल में प्रथम स्थान हासिल किया था. उस समय भी विश्व हिंदू परिषद के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया था.उन्होंने मैट्रिक में भी पचासी परसेंट अंक हासिल की थी .उनके उज्जवल भविष्य की विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कामना करता है।