निष्पादन:जनता दरबार में पांच मामले का निष्पादन.
एसबीएनएन:-टेढ़ागछ थाना में शनिवार को थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित की गई। जनता दरबार में भूमि विवाद से जुड़े मामले में प्राप्त आवेदनों के विरुद्ध सुनवाई की गई। जिसमें पांच मामले का निष्पादन हुआ। सभी फरियादी टेढ़ागाछ थाना में जनता दरबार में पहुंचकर जमीन विवाद मामले का निपटारा का आस लगाये थे। जिसमें सुनवाई के दौरान 05 मामले का निष्पादन हो सका। शेष मामले की सुनवाई अगले जनता दरबार तक के लिए विचाराधीन रखा गया है। इस जनता दरबार में फरियादियों में झुनकी मुशहरा, चरघरिया, मुशहरा, बैगना, भोरहा आदि गांव से लोग पहुंचे थे। इस दौरान थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन होना निर्धारित है। इस दौरान अजय कुमार चौधरी, संजय पोद्दार, रफीक आलम, आदि सहित अन्य लोग मौजूद थे।