प्रतिनिधि, बनमनखी:- नगर परिषद बनमनखी वार्ड नंबर 6 के चकला निवासी 42 वर्षीय रवि कुमार यादव का लंबी बीमारी के कारण आज उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया यहां बताते चलें कि रवि कुमार यादव की पत्नी रंजू कुमारी किशनगंज जिला के टेढ़ा घाट प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भाग कजली में पदस्थापित है निधन की खबर सुनकर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार जिला संगठन प्रभारी नवीन कुमार पासवान जिला महासचिव पवन कुमार मुरमुर बनमनखी प्रखंड के संगठन प्रभारी जामुन ऋषि देव प्रखंड सचिव उपेंद्र राम शिक्षक संभू कुमार राम अमित ऋषि देव आदि के साथ उनके घर जाकर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किए जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि शिक्षकों के जितने भी आंदोलन आज तक हुए प्रखंड जिला से लेकर पटना तक में रवि बाबू की भूमिका सराहनीय रही वह हमेशा शिक्षक हित की कार्यों में हर समय मेरा साथ दिया करते थे वे बड़े ही दयालु मृदुभाषी स्वभाव के धनी व्यक्ति थे अचानक उनके चले जाने से यह मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है निकट भविष्य में रवि बाबू की भरपाई करना असंभव सा प्रतीत हो रहा है परमात्मा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें,