प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया के संयोजक मंडल सदस्य सुशील कुमार आर्य ने बनमनखी प्रखंड के नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह सचिव नगर परिषद शिक्षक नियोजन इकाई बनमनखी को मांग पत्र सौंपते हुए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया के पत्रांक .1020 दिनांक.13.12.20222के निर्देशानुसार प्रखंड एवं नगर परिषद बनमनखी अंतर्गत कार्यरत नियोजित प्रशिक्षित प्रारंभिक शिक्षकों के 12 वर्ष के संतोषजनक सेवा के लिए वित्तीय उन्नयन के प्रावधान अनुकूल बिहार पंचायत प्रारंभिक सेवा शर्त 2020 की कंडिका सोलह दो में वर्णित प्रावधान के अनुसार 12 वर्ष तक बेसिक ग्रेड में संतोषजनक सेवा करने वाले शिक्षकों को अगले वेतनमान स्नातक कोटि में प्रोन्नति देने हेतु मांग पत्र सौंपा, तथा विभागीय निर्देशानुसार अग्रसर कार्यवाही करने का अनुरोध किए।