सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-नववर्ष मनाने के लिए लोगों की इच्छा के अनुरूप नृसिंह अवतार स्थली, सिकलीगढ़ धरहरा को इस बार भी दुल्हन की तरह सजाया व संवारा जा रहा है। हर वर्ष बड़ी संख्या में लोग इस स्थल पर अपने परिवार, बच्चों एवं इष्ट मित्रों के साथ पहुंचते हैं तथा इस स्थल पर पूजा अर्चना के साथ-साथ पिकनिक भी मनाते हैं। आमजन की सुविधा के लिए स्थल पर हरसंभव सुविधाओं की व्यवस्था प्रह्लाद स्तंभ विकास ट्रस्ट की ओर किया जा रहा है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार पोद्दार ने बताया कि, नववर्ष के अवसर पर यहा पर्यटक के रूप में आने वाले लोगों की सुख सुविधा का पूरा ख्याल ट्रस्ट रख रही है। नृसिंह मंदिर सहित पूरे परिसर की साज सज्जा एवं लोगों के मनोरंजन के लिए गीत संगीत की भी व्यवस्था की गई है। बताते चलें कि अनुमंडल मुख्यालय से सटे पौराणिक नरसिंह अवतार स्थल आमलोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का मुख्य केंद्र रहा है । यह स्थल पर्यटन की दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। नववर्ष के अवसर पर यहां बड़ी संख्या लोग हर वर्ष पहुंचते हैं तथा इस वर्ष भी लोगों के आने की संभावना है।