बनमनखी(पूर्णियां):-नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के नामांकन के छट्ठे दिन शुक्रवार को नगर परिषद बनमनखी के लिए कुल 74 उम्मीदवारों ने नामजदगी के परचे दाखिल किया.ईसमे मुख्य पार्षद पद से तीन,उप मुख्य पार्षद पद से 9 सहित पार्षद पद से 62 उमीदवार शामिल है.
मुख्य पार्षद पद के लिए नीतू कुमार जसवाल,रीना प्रसाद,शोभा कुमारी एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए परमानंद भगत,रमेन्द्र चौधरी,अजय कुमार चौधरी,राजेश रंजन,राकेश कुमार,संतोष कुमार सिंह,हीरा देवी,प्रमिला देवी व वीरेंन्द्र कुमार ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार के कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया.
इसके अलाव वार्ड पार्षद पद के लिए नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड से कुल 62 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बनमनखी नगर परिषद से उप मुख्य पार्षद पद के लिए 4 एवं पार्षद पद के लिए 29 उम्मीदवारों के द्वारा नाजीर रशिद कटवाया गया है.
बनमनखी नगर परिषद से अब तक तीनों पद के लिए कुल 213 उमीदवारों ने नाजीर रशिद कटवाया है.उन्होंने बताया कि जानकीनगर नगर पंचायत क्षेत्र से अब तक मुख्य पार्षद पद के लिए 9,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 6 एवं पार्षद पद के लिए 73 सहित 88 उम्मीदवार ने नाजीर रशिद कटवाया है.