धमदाहा मध्य पंचायत के काली स्थान में एक दिन पहले गायब बच्चे का शौचालय टंकी से शव बरामद.
प्रतिनिधि, धमदाहा:- अनुमंडल मुख्यालय के धमदाहा मध्य पंचायत
शव को टैंक से निकालने के बाद उसकी पहचान जमींदार यादव के पुत्र के रूप में हुई. शव की बरामदगी के बाद मृत बच्चे की जानबूझकर हत्या की जाने की आशंका हुई. जिसके बाद परिजनों ने लोहिया चौक स्थित धमदाहा पूर्णियां स्टेट हाइवे को जामकर प्रशासन से अपराधी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
घटना की जानकारी मिलने धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंच कर उग्र भीड़ को समझा-बुझा कर शांत करवाई. जिसके बाद मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में धमदाहा एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान जारी है, अपराधी को जल्द गिरफ्तार कर भैया जाएगा.