दस हजार क्षदालुओं ने नागेश्वर शिव मंदीर और बाबा कपिलेश्वर महादेव शिव मंदीर में किया जलाभिषेक.

बनमनखी(पूर्णिया):-नगर पंचायत जानकीनगर के चोपड़ा बाजार स्थित बाबा श्री श्री 108 नागेश्वर शिव मंदीर एवं श्री श्री 108 कपिलेश्वर महादेव शिव मंदीर में अहले-सुबह से मंदिर का पट खुलते ही श्राद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.अहले सुबह से श्राद्धालुओं में जलाभिषेक करने के लिए उमंग और उत्साह दिखा.नगर पंचायत जानकीनगर का पूरा इलाका हर हर महादेव के जयकारों से गूंजता रहा.श्री श्री 108 नागेश्वर शिव मंदीर में प्रतिष्ठित व्यवसायी नवरत्न सुराणा,

 

मुलाकात मेहता,निवेश कुमार,वंश सुराणा, दिव्या सुराणा ने रूद्रा पूजा अर्चना किया.तथा भगवान भोलेनाथ से मन्नतें भी मांगी.दोनों मंदिर में मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर गूंजता रहा.वहीं दूसरी तरह बनमनखी के कोशी प्रोजेक्ट शिव मंदिर,रेलवे शिव मन्दिर में भी अहले सुबह से शाम तक शिव भक्तों का तांता लगा रहा.