बनमनखी (पूर्णिया): अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय एससी-एसटी छात्रावास परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनमनखी नगर इकाई का बैठक आयोजित की गई। परिषद गीत एवं परिचय के साथ बैठक प्रारंभ की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मंत्री स्वदेश कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेदकर जयंती पर अभाविप बनमनखी नगर इकाई के द्वारा संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। जीएलएम काॅलेज बनमनखी में प्रवास कार्यक्रम की समीक्षा की गई। सुमरित उच्च विद्यालय इकाई का गठन किया जायेगा। जिला सम्मेलन पूर्णिया, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद बैठक मुंगेर, प्रदेश अभ्यास वर्ग सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर विभाग संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि बनमनखी को नगर परिषद के दर्जा मिल चुका है, किंतु नगर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। सार्वजनिक टाॅयलेट और यूरिनल जर्जर है। आमजन के लिए पार्क की सुविधा नही है। नगर परिषद सरकार का ध्यान इस आकृष्ट करने के लिए मांगपत्र सौंपा जाय। बनमनखी स्वच्छ-सुन्दर और हरा-भरा हो ऐसा जनप्रतिनिधिगण और बनमनखी नगरवासियों के प्रयास से संभव है।
इस मौके पर नगर सहमंत्री अभिषेक निराला, जीवछ कुमार, अंकुर कुमार, जितेन्द्र कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।