ट्रेन संख्या-05239 से सेवानिवृत्त सैनिक का मिला शव, जांच में जुटी रेल पुलिस

अनुबंध पर गेटमैन के रूप में बनमनखी जंक्शन पर था तैनात

प्रतिनिधि,बनमनखी:-शनिवार को सहरसा-पूर्णियां रेल खंड पर ट्रेन संख्या-05239 से एक सेवानिवृत्त सैनिक का शव बनमनखी रेल पुलिस द्वारा बरामद किया गया.मृतक सेवानिवृत्त सैनिक की पहचान मुंगेर जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शितलापूर निवासी पशुपति सिंह के 58 वर्षीय पुत्र प्रभाकर सिंह के रूप में रेल पुलिस द्वारा किया गया.घटना के बारे में आरपीएफ पोस्ट बनमनखी के सहायक अवर निरीक्षक मो अब्बास द्वारा बताया गया कि मृतक सेवानिवृत्त सैनिक वर्तमान में बनमनखी जंक्शन स्थित सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रमोद कुमार के निगरानी में अनुबंध पर गेट मेन के रूप में तैनात था.बताया जा रहा है कि शनिवार को गेटमैन प्रभाकर सिंह अलीनगर होल्ट के समीप ट्रेन संख्या-05239 पर चढ़ने के लिए कुछ देर तक दौर लगते हुए ट्रेन पर सवार हुआ और जैसे हिं ट्रेन के बोगी में जाकर सीट पर बैठा मूर्छित हो गिर गया.सिसकी सूचना ट्रेन पर सवार यात्रियों द्वारा बनमनखी स्टेशन को दिया गया.सूचना के बाद बनमनखी स्टेशन पर गेटमैन प्रभाकर सिंह को ट्रेन से मृत अवस्था मे बरामद कर परिजन को सूचना दिया गया.बताया गया कि मृतक का परिवार पूर्णियां में हिं रहता है के आने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया.घटना को लेकर आरपीएफ व जीआरपी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.