जीएलएम कॉलेज बनमनखी में अभाविप के सदस्यता अभियान का शुभारंभ.

जीएलएम कॉलेज बनमनखी में अभाविप के सदस्यता अभियान का शुभारंभ.

✍️विजय साह

 

बनमनखी (पूर्णिया):-अनुमंडल मुख्यालय स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय की एकमात्र अंगीभूत इकाई गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।

 

मौके पर अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रवासी कार्यकर्ता जिला संयोजक अभिषेक आनंद ने कहा कि राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करता है।

-:विज्ञापन:-

 

वर्ष के 365 दिन छात्रहित समाजहित और राष्ट्रहित के लिए सक्रिय रहता है। शिक्षा में सुधार के लिए छात्र आंदोलन किया है और सफल नेतृत्व दिया है। देश का नाम भारत, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, राष्ट्रभाषा हिंदी, 18 वर्ष पर मताधिकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन में छात्रों का सहभाग की मांग को लेकर सफल आंदोलन किया है। छात्रों में राष्ट्रप्रेम समाजोन्मुख जीवन व अनुशासन मुख्य उद्देश्य है।

 

जिला सदस्यता प्रभारी सह नगर मंत्री साजन कुमार ने कहा कि जिले भर के शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जो 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलाई जाएगी। इस निमित्त विद्यार्थी परिषद ने सभी स्थानों पर सदस्यता टोली बनाया गया है।

 

 

जिला सोशल मीडिया संयोजक छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का मानना है कि छात्र कल का नहीं आज का नागरिक है। ज्ञान शील एकता, परिषद की विशेषता है। इसलिए कहा गया है कि लड़ो पढ़ाई करने को, पढ़ो समाज बदलने को। विद्यार्थी परिषद सिर्फ आंदोलन नहीं करता दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र नीति हेतु तत्पर रहता है और रचनात्मक दृष्टिकोण अपनाता है।

 

 

बनमनखी नगर इकाई सदस्यता प्रभारी जीवछ कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जीएलएम कॉलेज में पीजी एवं बीएड की पढ़ाई की मांग लगातार कर रहा है। कॉलेज परिसर में छात्रहित के लिए हमेशा सक्रिय रहता है। छात्राओं में आत्म सुरक्षा के लिए मिशन साहसी जैसे सराहनीय कदम उठाया है। बनमनखी नगर इकाई अंतर्गत 5000 सदस्यता का लक्ष्य है।

 

इस कॉलेज उपाध्यक्ष नीरज कुमार, प्रह्लाद कुमार अमर, विशाल कुमार, शबनम कुमारी, पूजा कुमारी, जयश्री कुमारी, शालू कुमारी, राहुल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।