जायजा लेने आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय पंहुचे जिला शिक्षा पदाधिकारी बन गए शिक्षक,बच्चियों के वर्ग कक्ष में खड़े होकर शेयर किया विज्ञान की रोचक जानकारी.
PURNEA:-बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ कुमार रजक के नेतृत्व में त्रिस्तरीय जांच समिति के द्वारा आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय का जायजा लिया गया.इस बाबत उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक पटना के निर्देशानुसार आज आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय बनमनखी का जायजा लिया गया.उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के सम्बन्धता विस्तार से संबंधित कुल 25 बिंदुओं पर गहन जांच की गई.
इस क्रम में कॉलेज के तमाम समस्याओं पर बिंदुवार अवलोकन किया गया.महाविद्यालय की समुचित व्यवस्था देखकर जांच टीम के द्वारा प्रसन्न जाहिर किया.इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ कुमार रजक स्वयं छात्राओं के कक्ष में जाकर विज्ञान की छात्राओं को विज्ञान से संबंधित बातों पर विशेष चर्चा किया तथा वर्तमान समय में विज्ञान का महत्व एवं छात्राओं का योगदान पर प्रकाश डाला.जांच टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अलावा डीपीओ पूर्णिया,भवन निर्माण विभाग के अभियंता सामिल थे.
इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद साह,प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह,वरिष्ठ शिक्षक प्रो अशोक कुमार मल्लिक, परीक्षा नियंत्रक प्रो रामचंद्र चौधरी,डॉक्टर कृष्णा कुमारी, नीलू सिंह,सोभा कुमारी,अजय मंडल,अशोक तिवारी,अशोक कुमार,प्रधान लिपिक भीम प्रसाद साह, लेखापाल कार्तिक शाह, नवरत्न साह,अशोक यादव,निशांत सिंह निशु, तारा कांत झा,विजय सिंह, जयमाला देवी के अलावा शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे.