बनमनखी(purnea)। शराबबंदी और नशा उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में जानकीनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से देशी शराब और स्मैक बरामद किया है।
वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान फरार चल रहे दो वारंटी को भी पकड़ लिया है। थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कांड संख्या 250/25 के तहत पन्नालाल ऋषिदेव, निवासी बोरारही महराजी को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से 15 लीटर देशी शराब बरामद की गई।
इसी तरह थाना कांड संख्या 251/25 के तहत अभय कुमार, निवासी ग्राम-रामनगर को पकड़ा गया, जिसके पास से 5.31 ग्राम स्मैक जब्त हुआ। थाना कांड संख्या 249/25 में अभिजीत कुमार उर्फ अभिषेक कुमार, निवासी चांदपुर भंगहा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 10 लीटर देशी शराब बरामद की गई, जबकि थाना कांड संख्या 248/25 में सौरभ कुमार उर्फ सौरभ, निवासी ग्राम-बोरारही को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 2 लीटर देशी शराब जब्त किया गया।
इसके अलावा लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी दिलीप यादव, निवासी सहुरिया और कैलाश दास, निवासी कारी मंडल टोला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि चारों अभियुक्तों के विरुद्ध विधि सम्मत कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और दोनों वारंटी को भी अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून को तोड़ने वालों और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी और तेज़ की जाएगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सख्त हो सके।