छोटे भाई को मौत की नींद सुलाने वाले बड़े भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार,हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलास जारी.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-नगर परिषद वार्ड 14 निवासी निर्मल गुप्ता के छोटे पुत्र प्रिंस गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी बड़े भाई पिंटू गुप्ता को बनमनखी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.इस बाबत जानकरी देते हुए बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि सोमवार की देर रात को आपसी विवाद में छोटे भाई प्रिंस गुप्ता को भाड़े भाई पिंटू गुप्ता ने गोली मार दिया था.घटना के बाद परिजन के द्वारा प्रिंस गुप्ता को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.उन्होंने बताया कि घटना के बाद बनमनखी पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुए न केवल प्रिंस के शव को अपने कब्जे लिया गया बल्कि आरोपी पिंटू गुप्ता को भी उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया.उन्होंने बताया कि जिस हथियार से प्रिंस गुप्ता को कंधे में गोली मारी गयी थी उस हथियार को पिंटू गुप्ता द्वारा कहीं छुपा कर रख दिया गया है.जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.थाना अध्यक्ष हुसैन ने बताया कि मृतक प्रिंस एवं हत्यारा पिंटू के बीच हर दिन के भांति सोमवार रात में भी कहा सुनी हो रहा था.इसी क्रम में पिंटू ने प्रिंस के ऊपर गोली चला दिया.गोली सीधे प्रिंस के कंधे में जा लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गया.उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सुपुर्द कर आरोपी पिंटू को न्यायायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है.