पूर्णियां(बिहार):- आज पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में छात्र लोजपा के नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम झा के नेतृत्व में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में बंद पड़े शौचालय को खुलवा कर साफ सफाई करवा कर छात्रों के लिए खोला जाए तथा छात्रों के हित में पानी का व्यवस्था किया जाए इस मौके पर छात्र लोजपा के जिला अध्यक्ष सुमित झा बाबा ने कहा कि पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया सीमांचल क्षेत्र का सबसे बड़ा कॉलेज है यहां पर सभी मूलभूत सुविधा छात्रों को मिलनी चाहिए जो नहीं मिल पा रही है इसी को देखते हुए आज हम लोगों ने प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपने का काम किया इस मौके पर छात्र लोजपा के प्रदेश महासचिव आनंद ठाकुर ने बताया कि छात्र लोजपा छात्र हित में हमेशा से काम करते आ रही है और आगे भी करने का काम करेगी छात्र लोजपा छात्रों के हित में काम करेगी इस मौके पर छात्र नेता विनीत सम्राट भी मौजूद थे उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में नेक का टीम आने वाला है उसी को देखते हुए छात्र लोजपा कॉलेज का मूलभूत समस्याओं को उठाने का काम कर रही है ताकि नैक टीम आने के बाद हमारा कॉलेज को ए ग्रेड मिल पाए इस मौके पर छात्र लोजपा के छात्र नेता पीसीएल यादव मौजूद थे !