*चांदपुर भंगहा के अशोक नगर में क्विज़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.*
बनमनखी(पूर्णियां):- बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा पंचायत अंतर्गत अशोक नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली मेला के शुभ अवसर पर मां कालिका क्विज़ प्रतियोगिता आयोजन किया गया.आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला एवं ऑडिटर आकाश भारद्वाज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.आयोजकों ने बताया कि कभी आकाश भारद्वाज इस क्विज़ प्रतियोगिता के चैंपियन हुआ करते थे.प्रतियोगिता के दौर विभिन्न प्रकार के क्विज़ का आयोजन किया गया. जैसे- निबन्ध प्रतियोगिता,जुनियर प्रतियोगिता एवम् सीनियर प्रतियोगिता,जुनियर प्रतियोगिता में प्रत्युष कुमार (बोरारही),हिमांशु कुमार (मुरलीगंज) तथा सितेश कुमार (नौलखी) विजेता रहे. वही निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृष्ण कुमार (अशोक नगर) दूसरे स्थान पर प्रत्यूष कुमार (बोरारही) और तृतीय स्थान पर जीवन कुमार (बोरारही) रहे.जबकि सीनियर वर्ग में रोहन यादव (ठाकुरपट्टी) एवं राजीव कुमार (भतखोरा) विजेता घोषित हुए. क्विज प्रतियोगिता का पुरस्कार चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कुमार अकेला,आकाश भारद्वाज,सुरेश प्रसाद सिंह (भूतपूर्व दरोगा) इंजीनियर अभय कुमार झा (नगर निगम छपरा),बिजो खां, बौआ खां, सत्यप्रकाश मंडल के द्वारा दिया गया .मंच संचालन मिहिर कुमार झा ने किया,इस क्विज प्रतियोगिता को सबल बनाने के लिए मेला कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. क्विज प्रतियोगिता के मुख्य कार्यकर्ता राहुल आशीष, रोशन कुमार “जग्गा”, राकेश कुमार मुनमुन, मनमन जी,शैशव कुमार एवं सुधीर कुमार, विक्रम राज उपस्थित थे.