बनमनखी से प्रफुल्ल सिंह की रिपोर्ट
बनमनखी(पुर्णिया):-धमदाहा प्रखंड के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपावती पंचायत में शनिवार को कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षुओं को पेटिंग के गुर सिखाए गये. पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो मझुआ फतेहगंज मार्कंडेय टोला में कौशल विकास मिशन के तहत डेकोरेटिव पेंटर हेतु कारवां इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया.
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम बिहारी महानायक थे बाबू वीरकुवांर सिंह:उपेन्द्र.
जिसमें पंजीकृत इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को पेंटिंग संबंधी कौशल का प्रशिक्षण दिया गया. फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड धीरज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कम पढ़े लिखे युवाओं को सुगमता पूर्वक आजीविका हासिल करने हेतु संस्था की ओर से प्रशिक्षण दी है.
अपनी चुटकीले से सब को हँसाने वाले लोकप्रिय अधिवक्ता अभय शर्मा नही रहे,शोक की लहर.
इसी मिशन के तहत वहां 120 स्त्री एवं पुरुष को पेंटिंग जैसे कौशल का प्रशिक्षण दिया गया.तथा ट्रेनर द्वारा दिए प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों के समझ का मूल्यांकन किया गया. फाउंडेशन के ट्रेनर दीपक कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन कर उन्हें कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा. जिसके आधार पर भारत सरकार द्वारा जारी कुशल श्रमिक की सूची में उनका नाम दर्ज होगा.