पूर्णिया(बिहार):-घरेलू विवाद में तीन महिला और एक पुरुष ने जिले के अलग अलग जगहों पर विषपान किया. सभी मरीजों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर के अनुसार सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.विषपान करने वालों में मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी मो शाहिद की पत्नी मुन्नी खातून एवं चंचल देवी,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंदर पुर का मो मिराज की पत्नी अनसरी खातून और धमदाहा थाना के पुरंदहा का राजू मंडल बताया गया है.