*घनी बस्ती से गुजर रहे 11 हजार केवी तार को सड़क किनारे शिप्ट नही करने पर भड़के ग्रामीण, बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-गुरुवार को भक्त प्रह्लाद नगर गार्डिंग करने पहुचे बिजली विभाग कर्मी के विरुद्ध स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए हो रहे कार्य पर रोक लगा दिया.सूचना पर पहुचे बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों की समस्या को सुना कर उसपर अमल करने की बात कही.तब जाकर हंगामा कर रहे स्थानीय लोग शांत हुए.स्थानीय नितेश कुमार भगत, मनीष कुमार सिंह,निरंजन चौधरी, अनिल कुमार,संतोष केसरी,मिथलेश कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि प्रह्लाद नगर में घनी आवादी के बीच निजी जमीन होकर 11 हजार केवी का तार नजदीक से खिंचा गया है.
जिससे आये दिन घटना घटित हो रही है.इस संबंध में जिला पदाघिकारी सहित बिजली विभाग के स्थानीय व वरीय अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक जानकारी देकर उक्त तार को सड़क किनारे शिप्ट करने की गुहार लगाई गई लेकिन विभाग स्थानीय लोगों की बात को अनसुना कर 11 हजार केवी तार के नीचे गार्डिंग कर रहा है.
लोगों ने अविलंब तार गार्डिंग पर रोक लगाते हुए घनी बस्ती से गुजर रही 11 हजार केवी तार को सड़क किनारे उचे स्थल पर शिप्ट करने की मांग किया.इस बाबत बिजली विभाग के सहायक अभियंता बिजेन्द्र कुमार ने कहा कि उक्त स्थल पर पहले से हीं बिजली तार है.जिसके नीचे बाद में लोगों द्वारा बिना किसी सूचना का घर बना लिया.अब शिकायत मिला है तो विभाग को अवगत कराते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी.