बनमनखी(पूर्णियां):- बुधवार को गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के महाविद्यालय शिक्षक संघ का पूनर्गठन किया को गया।संघ के पूर्व अध्यक्ष के सेवानिवृत होने के कारण माहाविद्यालय शिक्षक संघ के नये पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया।इस क्रम में गणित विभाग के डॉ यू.एन सिंह अध्यक्ष,भौतिकी विभाग के कौशल किशोर प्रसाद सचिव और अर्थशास्त्र विभाग के डॉ रमीज अहमद को कोषाध्यक्ष चुने गये. महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में चुनाव के समय महाविद्यालय के शिक्षक डॉ चन्द्रभूषण रक्क, चन्दन कुमार, अमरेश कुमार, डॉ विकास कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.