बनमनखी(पूर्णियां):सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोसी निरीक्षण भवन में अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास के द्वारा दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.दावत-ए-इफ्तार में दर्जनों की संख्या में रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी पत्रकार सहित स्थानीय लोग शरीक हुए.इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला.इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया. इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी.इस मौके पर निवर्तमान एसडीओ नवनील कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपा शंकर आजाद, भूमि सुधार उप समाहर्ता मो० इमरान, अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास, आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी-रविन्द्र कुमार तांती, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रप्रकाश राज,अवर निबंधन कार्यालय बनमनखी के सब रजिस्टार सत्या राय, अंचल निरीक्षक एजाज आलम, वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा, पत्रकार सह अशिवक्ता सुनील कुमार सम्राट, एम एस परदेशी, चंदन पंडित आदि बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए.