प्रतिनिधि, बनमनखी (पूर्णिया):- कोशी शरण देवोत्तर पंचायत के पूर्व सरपंच ललन चौधरी ने पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय अधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में श्री चौधरी ने कहा है कि हम पंचायत रोजगार सेवक एवं कार्यक्रम पदाधिकारी के कहने पर अपने पूंजी से पशु शेड का निर्माण वर्ष 2019 में करवाया था। लेकिन पशु से निर्माण के बाद जब लागत पुंजी कार्यालय से निर्गत करने की मांग किया तो रोजगार सेवक मनीषा झा के द्वारा कहा गया कि राशि प्राप्त करना है तो नजराना 23 हजार रुपया जमा करें। उन्होंने बताया कि राशि लेने के बाद भी आज तक रोजगार सेवक द्वारा लागत पुंजी का हस्तांतरण मेरे द्वारा कार्यालय में जमा दिए गए मां ट्रेडर्स भोचर पर नहीं कर मां दुर्गा ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर कर रुपैया की बंदरबांट रोजगार सेवक द्वारा कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार सेवक को पंचायत के पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, नवाब कुमार यादव, जगन्नाथ यादव, के समक्ष 23 हजार रुपया दिया हूं। अब ना तो वह मेरे द्वारा दी गई राशि वापस कर रहे हैं ना ही पशु शेड निर्माण में खर्च हुए राशि के बारे में कुछ बता रहे। उन्होंने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषी रोजगार सेवक मनीष झा पर कार्यवाही की मांग किया है इस संबंध में पूछे जाने पर रोजगार सेवक मनीषा झा ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है।