कोरोना के कारण T20 वर्ल्ड कप हुआ स्थगित,आईसीसी ने अगले साल अक्टूबर में कराने की बात कही

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष होने वाले t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है। आईसीसी ने ऑनलाइन बैठक में कोरोना की स्थिति को देखते हुए अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि अगले साल 2021 अक्टूबर के महीने में वर्ल्ड कप कराने पर विचार हो रहा है।

वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद अब आईपीएल के होने की संभावना बढ़ गई है। आईपीएल को भी कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा है। आईपीएल को 2020 अक्टूबर के महीने में कराने पर विचार चल रहा है। खबर आई है कि अगर स्थिति सुधरी तो आईपीएल को कराया जा सकता है।

बता दे कि इस बार t20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होने वाला था लेकिन कोरोना के कारण मई में ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को सूचित कर दिया था कि ऐसी परिस्थिति में मैच करना असंभव होगा। इसके साथ ही इंडिया में होने वाले 2023 एकदिवसीय वर्ल्ड कप को मार्च अप्रैल से नवम्बर में शिफ्ट कर दिया गया है।

आईसीसी के अधिकारियों ने बताया कि महिला वर्ल्ड कप को भी स्थगित करने पर आईसीसी विचार कर रही है।
The post कोरोना के कारण T20 वर्ल्ड कप हुआ स्थगित,आईसीसी ने अगले साल अक्टूबर में कराने की बात कही appeared first on Jiyo Bihar.