कुशहा के सिद्धदात्री काली मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना,भक्त द्वारा चढ़ाए गए आभूषण किया गायब.
सम्पूर्ण भारत,बनमनखी:- बनमनखी प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे 107 के बगल में स्थित कुसहा काली मंदिर में गुरुवार की रात्रि चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर प्रतिमा से लगी सोने से बनी आभूषण की चोरी कर ली. इस घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय सरसी थाने में मंदिर के पुजारी शुशील गोस्वामी द्वारा दिया गया है.थाना अध्यक्ष सरसी को दिए गए आवेदन में पुजारी सुशील गोस्वामी द्वारा बताया गया है कि चोरों द्वारा मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें मां की मूर्ति मे लगी सोने की नथिया एवं टिकुली इत्यादि की चोरी कर ली गयी.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जब वह मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचा तो देखा कि मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है तथा मां की प्रतिमा से सोने की बनी नथिया तथा मांग में लगी सोने की टिकली के अतिरिक्त भक्तों द्वारा मां काली को चढ़ावा के रूप में दिए गए कई दर्जन सोने की टिकली जो एक डब्बे में बंद था उसकी चोरी कर ली गई है तथा जाते-जाते चोरों द्वारा मंदिर में लगी माइक भी उठा ले गया. उन्होंने अभिलंब इसकी सूचना मंदिर व्यवस्थापक समिति को दी तथा स्थानीय थाने में जाकर घटना से संबंधित सनहा दर्ज करवाया.मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर ने बताया कि मंदिर पुजारी द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.