किसान संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय बैठक सम्पन्न,लिये गए कई निर्णय.

किसान संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय बैठक सम्पन्न,लिये गए कई निर्णय.

जानकीनगर(पुर्णिया):-मंगलवार को संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के किसान नेताओं की बैठक जानकीनगर में अनुमंडलीय संयोजक किसान नेता सुभाष प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में सम्पन हुई.बैठक में गत दिनों मक्का उत्पादक किसानों के द्वारा मक्के की खरीदारी भारत सरकार द्वारा निर्धारित एमएसपी 1870 रुपए प्रति कुंटल पर करने की गारंटी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के घेराव के लिए किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

बैठक में उपस्थित किसान नेताओं ने आगामी 25 जुलाई को बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के किसानों की एक पंचायत बनमनखी मुख्यालय स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में करने का निर्णय लिया गया.जिसमें आने वाले खरीफ फसल धान की एमएसपी 1940 रुपए प्रति कुंटल की दर पर खरीददारी के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए निर्णय लिया जाएगा.इस अवसर पर उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह किसान संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर आलोक कुमार ने 25 जुलाई के किसान पंचायत की तैयारी के लिए अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए 3 किसान विरोधी कानून के संबंध में एवं एमएसपी को कानूनी गारंटी देने जैसे कानून बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर जागृति कर किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम तय करने का दिशा निर्देश दिया ‌गया.

किसान नेता मोर्चा के सह संयोजक प्रोफेसर सुधीर यादव ने आगामी 17 जुलाई से बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया.जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम गठित किया गया.आयोजित बैठक में किसान नेता संजीव कुमार यादव, विद्यानंद यादव ,नित्यानंद पासवान, चंदन भारती, नवलेश यादव, युवा किसान मोर्चा के संयोजक बमबम कुमार भारती, पवन स्वर्णकार, मुकेश कुमार, अखिलेश यादव, मनीष कुमार आदि प्रमुख किसान नेता शामिल हुए.