बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी प्रखंड के मालिनियाँ गांव में सोमवार से होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय कबीर संतमत सत्संग को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर लिया गया है.जानकारी देते हुए पंचायत के सरपंच जवाहर प्रसाद राय,पूर्व मुखिया शिवाजी मंडल,पूर्व सरपंच मोहन लाल चौधरी,भुवनेश्वर राय,सत्यनारायण मंडल ,हीरालाल दास,विनोद दास,सदानंद राय,संजय राय,रूपेश प्रियदर्शी,शशिशेखर कुमार आदि ने बताया कि मालिनियाँ गांव में 25 एवं 26 अप्रेल को पहली बार राष्ट्रीय स्तर का सत्यसंग आयोजित होने जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज अपने मुखारबिंद से आगंतुक सत्संग प्रेमी को संत कबीर के विचारों को अपने जीवन में सम्मिलित करने हेतु मार्गदर्शन करेंगे.मौके पर मठ के अध्यक्ष जवाहर प्रसाद राय ने कहा कि दो दिवसीय सत्संग समारोह में हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमी के आने की उम्मीद है.जिसको लेकर उनके रहने खाने पीने की सारी तैयारी पूरी की गई है.उन्होंने कहा कि सत्संग कार्यक्रम को लेकर आस पास के ग्रामीणों में काफी उत्साह है.सबों का भरपुर सहयोग भी मिल रहा है.कार्यक्रम को लेकर मालिनियाँ सहित आसपास के इलाके में शक्ति का माहौल देखा जा रहा है.