बनमनखी (पूर्णिया): बनमनखी प्रखंड अंतर्गत धीमा गाँव स्थित कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत एक वर्ग सात की छात्रा बीते 21 सितंबर की रात करीब 1 बजे अचानक विद्यालय से गायब हो गई थी।
इस मामले में बनमनखी थाना के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि विद्यालय की वार्डन रानी देवी द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया था, जिसमें उन्होंने छात्रा के सुरक्षित बरामद होने की गुहार लगाई थी।
आवेदन के आलोक में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विद्यालय, बस पड़ाव एवं रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पुलिस को छात्रा के बारे में अहम सुराग हाथ लगे। इसी बीच समस्तीपुर जीआरपी से सूचना प्राप्त हुई कि बनमनखी की उक्त छात्रा जेनरल टिकट लेकर एसी बोगी में सवार थी, जिसे टिकट परीक्षक (टीटी) द्वारा पकड़कर समस्तीपुर जीआरपी को सौंप दिया गया।
सूचना मिलने के बाद बनमनखी पुलिस समस्तीपुर पहुँची और नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर न्यायालय में 164 बयान के लिए सुरक्षित भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की तत्पर कार्रवाई एवं स्कूल प्रशासन की सूचना के कारण छात्रा को सुरक्षित घर लौटाया जा सका।