एसएसपी,एएसपी ने पुलिस बल के साथ व्यस्ततम मार्केट में किया पैदल मार्च

एसएसपी,एएसपी ने पुलिस बल के साथ व्यस्ततम मार्केट में किया पैदल मार्च

प्रतिनिधि एटा:-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह ने क्षेत्राधिकारी नगर श्री कालू सिंह तथा भारी पुलिस बल के साथ शहर के व्यस्त बाजारों में पैदल मार्च करते हुए सड़क पर अनाधिकृत लगी हुई ठेलियों को सही तरीके लगवाया गया जिससे किसी प्रकार की जाम की स्तिथि ना बने तथा साथ ही अनावश्यक रूप से घूमते हुए लोगों को सख्त हिदायत दी गई। कप्तान सहाब एक दिन बाजार में हिदायत देने समस्या समाप्त नहीं होने बाली जबतक रेहड़ी, हथठेलों को एक जगह चिन्हित नहीं की जाएगी । जीटी रोड, शिकोहाबाद रोड, घण्टाघर, बाबूगंज, बूरामण्डी, रेलवे रोड, सब्जी मंडी, किराना बाजार किसी जगह देखलें नजारा जस का तस मिलेगा आपको आज शाम को समय करीब 4 बजे जाम की स्थिति का नजारा काश आप स्वम् देख लेते तो आपको महसूश होता कि एटा नगर की जनता जाम के झाम से कैसे त्रस्त है आये दिन के जाम से एटा जनपद की आम जनता को कब निजात मिलेगी ये तो भविष्य की गर्त में छिपा है दुकानदारों के दुकान के बाहर छज्जा,या टेबिल डालकर अतिरिक्त अतिक्रमण कर आम रास्ता अवरोधित की जाती हैं जबतक इन लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही नहीं की जाएगी तबतक आम रास्ता खाली नहीं रह सकता । एक दिन पैदल मार्च कर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति हो सकती है समस्या का समाधान नहीं हो सकता