बनमनखी (पूर्णिया):-नगर पंचायत जानकीनगर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में विधुत्त आपूर्ति अवर प्रमंडल बनमनखी के तीनों सेक्शन के रूलर रेभेन्यू फ्रेंचाइजी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया.बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, सचिव धीरेन्द्र कुमार को बनाया गया. सभी रूलर रेभेन्यू फ्रेंचाइजी ने निर्णय लिया कि वर्ष -2013 से हम सभी रूलर रेभेन्यू फ्रेंचाइजी कमीशन पर काम करते आ रहे हैं.
परंतु प्री-पेड मीटर लगाने के बाद हमलोग बेरोजगार हो जाएंगे.इसलिए रूलर रेभेन्यू फ्रेंचाइजी के बैनर तले एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव एवं ऊर्जा सचिव बिहार सरकार से मुलाकात कर एक सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए विभाग में समायोजन करने की मांग करेंगे.इस मौके पर बन्ना सिंह,उगन कुमार,राजा सिंह,नेहाल सिंह, छोटेलाल कुमार,भोला यादव,संजय साह,राकेश कुमार सिंह, दिपक कुमार, जवाहर मंडल, चंदन कुमार,चंद्रभानू कुमार, हीरालाल शर्मा, राजेश कुमार,प्रियत्तम कुमार देव, सोनू कुमार, चन्द्रशेखर मेहता,मो.मुजाहिद, मुकेश कुमार, किसोर कुमार, सुबोध कुमार सहित अन्य आरआरएफ मौजूद थे.