*आवासीय रिया पब्लिक स्कूल संत कबीर नगर धरहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयन्ती.*

बनमनखी(पूर्णिया):-बनमनखी प्रखंड अंतर्गत आवासीय रिया पब्लिक स्कूल संत कबीर नगर धरहरा में स्वामी विवेकानंद जयन्ती युवा दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.मौके पर स्कूल के निदेशक कुमार ने बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि स्वामी जी अपने जीवन मे बहुत ही संघर्ष किये.

 

भारत के युवा को शिक्षा, शिक्षित एवं व्यवहार मे आदर्श तथा कर्मठ लगनशील बनने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कार्य किये.वे हमारे लिए आज भी आदर्श है.स्वामी जी के जीवन मे मर्यादा के साथ सम्मान के लिए हर संभव युवा को जगाया तथा समाज की कुरितियो को मिटाने के लिए युवा को आगे आने के लिए प्रेरित भी किये.

 

युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय मे खेलकूद एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.कार्यक्रम मे विद्यालय प्राचार्य कुन्दन कुमार साह, प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार,शिक्षक रवि कुमार, प्रमोद कुमार,राकेश कुमार,सुमित कुमार, निलेश कुमार, रणधीर कुमार, आरती कुमारी, निशा कुमारी, सुषमा कुमारी, सिलपा कुमारी, छात्र नीरज कुमार, लक्की कुमार, शिवम कुमार, ज्योति कुमारी, रिया कुमारी, आदर्श कुमार आदि ने बढचढ कर हिस्सा लिया.

riya public school banmankhi