आनंदी जानकी महिला काॅलेज बनमनखी रोड में पानी जमाव के कारण हो रही लोगों को हो रही परेशानी –

आनंदी जानकी महिला कालेज बनमनखी रोड में पानी जमाव के कारण लोगों को हो रही है परेशानी –

बनमनखी, पुर्णिया- आनंदी जानकी महिला महाविद्यालय की और से भारतीय गैस गोदाम जाने वाले सड़क पर हमेशा पानी लगा होने के कारण हमेशा खतरा मंडराता है।और आम आदमी को जाने पुरी परेशानी होती है जहां तक ​​की पानी लगने से आने वाले समय में छात्र छात्राओं को भी पुरी परेशानी होती रहती है।अगर इस रोड से चलने वाला हर व्यक्ति को और भारतीय गैसहाउस एंव राशनगर जेसे एन एच एक सौ सात सड़क को जोड़ती है।और यह रोड बिस साल से जेसा का तेसा खंडर पड़ा है।और इस रोड पर किसी पदाधिकारी की निगाह नहीं पड़ती हैं।

 

और यह रोड गुजरने वाली हर व्यक्ति जब इस सड़क से सामना करता है तो जान उसके जीह पर रहता है।और अगर यह रोड नहीं बनती है तो और महिला कालेज के छात्र-छात्राओं एंव गेसहाउस एंव अन्य गांवों ग्रामीण जाने वाले को काफी परेशानी होगी। । लेकिन उस सड़क से जाने वाले हर व्यक्ति कब टुटगे वह किसी को पता नहीं था। जहां तक ​​की यह दोना महामारी से झुंझ ही रहा है ।जब उसे हो सरकार या कोई पदाधिकारी तक भी नहीं देखने नहीं आयेगा। और वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह निरज कुमार ने कहा कि अगर यह रोड नहीं बनती तो तो ऐसे पानी जमाव होने से आम जनता और गांव ग्रामीन जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी परेशानी होगी। और वह यह सड़क को जल्द बनाने की मांग की सभी पदाधिकारियों से वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर कार्यकारिणी समिति सदस्य विशाल कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क बनाना सबसे बेहतर है। । & कोई भी छात्र छात्राओं और गांव ग्रामीन से आने वाली व्यक्ति को परेशानी ना.वहीं