प्रतिनिधि,बनमनखी:-पूर्णिया पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लूट कांड का सफल उद्भेदन कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.अपराधियों के पास से एक लुटे देसी पिस्टल, तीन कारतूस,एक लाल रंग का टाटा इंडिगो कार,एक टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल और विभिन्न कंपनी का 6 मोबाइल फोन बरामद किया गया गया है.इस बाबत एसपी दयाशंकर ने प्रेस वार्ता करते हुए घटना की विस्तृत जानकारी दी.उन्होंने कहा की बनमनखी थाना पुलिस के द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली 40 आरडी मोड़ पर पांच-छह अपराध कर्मियों के द्वारा डकैती की योजना बनाई जा रही है.वे सभी लाल रंग के कार और बाइक पर सवार थे.सुचना मिलते हीं बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया.
उपरोक्त छापेमारी टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घेराबंदी कर सभी अपराधियों को धर दबोचा गया.जिसमें एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधियों की तलाशी के क्रम में सुमित राज उर्फ छोटू के कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल और पॉकेट से तीन कारतूस जब्त किया गया.सुमंत राज उर्फ छोटू ने पुलिसिया स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि मक्का के सीजन के दौरान विगत महीने जून में कई थाना अंतर्गत मक्का लदे ट्रैक्टर को लूट कर कम समय में अधिक रुपए कमाने के लालच में विभिन्न थाना के तहत उनके सहयोगी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
इसी क्रम में बनमनखी थाना के तहत वे लोग खुटहरी पुल के पास मक्का लदे ट्रैक्टर लूट लेने की घटना को अंजाम दिया तथा लूटे गए ट्रैक्टर को मधेपुरा जाकर बेच दिया.इस संदर्भ में बनमनखी थाना में मामला दर्ज किया गया था.इसके अलावा 07 जून 2022 को धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा-धमदाहा रोड चंदरही गांव के पास कार से ओवरटेक कर ट्रैक्टर को रोक कर मक्का लूट लिया था. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 14 रानी पट्टी निवासी सिकंदर यादव का पुत्र सुमंत राज उर्फ छोटू,मुरलीगंज थाना वार्ड नंबर 2 गौशाला चौक निवासी श्यामसुंदर शाह का पुत्र आकाश कुमार, बिहारीगंज थाना वार्ड नंबर 9 निवासी उपेंद्र राम का पुत्र पंकज कुमार राम, मुरलीगंज थाना वार्ड नंबर 8 रहिका टोला निवासी योगेंद्र साह का पुत्र जितेंद्र कुमार, कुमारखंड थाना अंतर्गत बैसाढ़ निवासी सूर्यानंद साह का पुत्र सोनू कुमार व पुरूषोत्तम कुमार एवं मुरलीगंज थाना रहिका टोला निवासी जगदेव प्रसाद यादव का पुत्र पंकज कुमार शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
आधा दर्जन अधिक कांड में संलिप्त था अपराधी:
*पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के बिरुद्ध करीब अध दर्जन मामला दर्ज पाया गया.जिसमे बनमनखी थाना कांड सं.-178/22 दि0-06.06.22 धारा-392 भा.द.वि,बनमनखी थाना कांड सं.-180/22 दि0-06.06.22 धारा-392 भा0द0वि0,बनमनखी थाना कांड सं.-291/22, दि0-25.08.22, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स एक्ट,सरसी थाना कांड संख्या- 128/22,दिनांक-13.06.22,धारा-394 भा0द0वि0,धमदाहा थाना कांड संख्या-138/22 दिनांक-08.06.22, धारा-392 भा.द.वि.,रानीगंज थाना कांड संख्या-194/22,दिनांक-09.06.22धारा-392 भा.द.वि आदि दर्ज है.