आज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा डी एस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया
PURNIA: आज जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा डी एस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया गया छात्र जिलाध्यक्ष चन्दन यादव ने बताये की पार्ट:-1 का नामांकन में इस कोरोना काल में जहा लोग आर्थिक तंगी से एवं कोसी क्षेत्र में बाढ़ के समस्या से जूझ रहे हैं वही पूर्णिया विश्वविद्यालय गरीब छात्रों पर जुल्म ढा रही है पिछले साल की तुलना में इस साल छात्रों से पार्ट वन के नामांकन में अधिक फीस की वसूली की जा रही है एवं पार्ट वन का नामांकन पैसा कॉलेज में जमा करवाना चाहिए वो इस बार बैंक में जमा करवाया जा रहा है जिसे छात्रों को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
छात्र नेता राजा यादव ने कहा कि जब से पूर्णिया विश्वविद्यालय बीएनएमयू से अलग हुआ तब से छात्रों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है या अधिक पैसा की वसूली की जा रही है पिछले साल जहां बिहार के सभी विश्वविद्यालय के द्वारा छात्राओं का नामांकन सिर्फ 10 में किया गया वही पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा 800 से 2000 रुपया लिया गया
मौके पर राजा यादव दिपक चौहान रवि यादव अब्दुल राजा इम्तियाज उल राजीव यादव रवि यादव रामप्रकाश यादव अब्दुल शकील सोनू कुमार आशीष कुमार विक्रम कुमार एवं सैकड़ों छात्र मौजूद थे