आजाद भारत में जियनगंज पंचायत मैं बिजली और सड़क का नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण:-विनय यादव

प्रतिनिधि, बनमनखी(पूर्णियां):- जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विनय कुमार उर्फ राजा यादव ने बनमनखी प्रखंड के जियनगंज पंचायत के कुशहा बालू मोर मैं ग्रामीणों के द्वारा रखा गया बैठक में सम्मिलित हुए । विनय यादव ने कहा आजाद भारत में बिहार का पूर्णिया जिले में जियनगंज पंचायत मैं आज भी ऐसा गांव है जहां अभी तक ना बिजली है ना सड़क है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है की आजादी के 75 वर्ष बाद भी भारत की जनता तक बिजली और सड़क की सुविधा नहीं पहुंच पाई!सड़क बिजली एवं आम सुविधाएं ना होने के कारण जियनगंज पंचायत की जनता काफी परेशानी झेल रही है। विनय यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की बिहार के मुख्यमंत्री बोलते हैं कि हमने हर घर तक सड़क एवं बिजली पहुंचाया है उन्होंने तो यहां तक कहा है कि हमने किसान के लिए खेतों में भी बिजली पहुंचाया है लेकिन यह सिर्फ जुमला साबित हुआ है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ वादे करते हैं जमीनी हकीकत कुछ और बयां करती है! यह गांव कुशवाहा काली मंदिर के पीछे है यहां आने के लिए बीच खेत होते हुए कोसी नदी पार करके आना पड़ता है यहां रात को इमरजेंसी में अस्पताल ले जाने मैं भी ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है नाव से कोसी नदी पार करना पड़ता है बिहार सरकार जल्द से जल्द यहां बिजली एवं सड़क की सुविधा दे ताकि गरीब जनता को परेशानी ना हुए! मौके पर मौजूद रविंद्र,सुमन,अंकित, सौरभ,अजीत,मनसूर,चांद,दिलीप हसदा,नौशाद,तनवीर,मोमिन,सद्दाम, सुनील,मुर्शीद एवं समस्त महिला और ग्रामवासी मौजूद थे!