बनमनखी (पूर्णिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में 64वे प्रांतीय अधिवेशन छपरा में बनमनखी नगर इकाई के नगर मंत्री साजन कुमार को बिहार प्रदेश के प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य का दायित्व दिया है। दायित्व दिए जाने पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति जातिवाद और वंशवाद से ऊपर उठकर मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को दायित्व देखकर विश्वास जताता है। विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व होता है होता है । जिसे इमानदारी पूर्वक निर्वाहन करना होता है । ताकि पद को लेकर कोई अहम ना हो उन्होंने कहा कि मेरे लिए संगठन ही मां-बाप है , संगठन ही पूजा है। संगठन ही सर्वोपरि है।